विदेश

Published: Mar 24, 2021 06:30 PM IST

Suez Canal Trafficस्वेज नहर में फंसा विशाल कंटेनर जहाज, समुद्र में लगा लंबा जाम 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

दुबई: मिस्र (Egypt) की स्वेज नहर (Swez River) में एक विशाल कंटेनर जहाज (Container Ship) के फंसने से समुद्र (Sea) में जाम (Traffic) लग गया है। इस कंटेनर को दुनिया के सबसे विशाल मालवाहक कंटेनर जहाज में से एक माना जाता है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण पहले से प्रभावित वैश्विक नौवहन प्रणाली के लिए यह एक और बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।

‘एमवी एवर गीवन’ पनामा-ध्वजयुक्त कंटेनर जहाज जो एशिया और यूरोप के बीच चलता है, मंगलवार को एक संकीर्ण मानव निर्मित जलमार्ग में फंस गया, जो महाद्वीपीय अफ्रीका को सिनाई प्रायद्वीप से विभाजित करता है।

जहाज के इस तरह फंसने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। ‘एवरग्रीन मरीन कोर’ ने हालांकि एक बयान में बताया कि तेज हवाओं के कारण ऐसा हुआ, लेकिन उसका एक भी कंटेनर डूबा नहीं है।