विदेश

Published: Nov 30, 2020 06:06 PM IST

ISI-मरयम नवाज़'कठपुतली' इमरान खान में हिम्मत है तो फोन टैपिंग पर ISI से सवाल करें: मरयम नवाज़

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

लाहौर: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (Pakistan Muslim League-Nawaz) (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज़ (Maryam Nawaz) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के ‘‘कठपुतली” (Puppet) प्रधानमंत्री इमरान खान ( Prime Minister Imran Khan) अपने फोन टैप (Phone Tapping) किए जाने पर देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से सवाल करने का ‘‘कुछ साहस” दिखाएं। उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री के इस खुलासे के बाद आई है कि वह जानते हैं कि एजेंसियां उनके फोन टैप कर रही हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की पुत्री ने कहा, ‘‘इस कठपुतली और चयनित प्रधानमंत्री इमरान में आईएसआई से यह तक पूछने की हिम्मत नहीं है कि वह उनके फोन क्यों टैप कर रही है। उन्हें आईएसआई से कहना चाहिए कि यह प्रधानमंत्री के अधीन आने वाले संस्थान का काम नहीं है।”

उन्होंने कहा, ‘‘आईएसआई प्रधानमंत्री और उनके फोन टैप करती है। यह मेरे लिए खबर नहीं है। यदि इस कठपुतली (इमरान खान) में थोड़ी भी हिम्मत है तो उन्हें इस मुद्दे पर आईएसआई को फटकार लगानी चाहिए।” खान ने हाल में एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा था, ‘‘मैं जो करता हूं और फोन पर किससे बात करता हूं, आईएसआई और आईबी (खुफिया ब्यूरो) इस बारे में जानते हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका फोन टैप किया जाना उनके लिए कोई मुद्दा नहीं है, खान ने कहा था कि यह पूरी दुनिया में होता है। यहां तक कि अमेरिका में सीआईए भी यही करती है।