विदेश

Published: Apr 07, 2021 08:54 PM IST

World Corona Updatesग्रीस में लोग खुद घर पर कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, बांटी जा रही हैं जांच किट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

एथेंस (ग्रीस): ग्रीस (Greece) में दवा की दुकानों (Medical Shops) में बुधवार से कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण जांच किट (Testing Kits) दी जा रही है जिससे हर व्यक्ति अपनी जांच खुद कर सकेगा। संक्रमण के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए उठाये गए कदमों के तहत प्रत्येक निवासी को हर सप्ताह मुफ्त में एक किट दिए जाने का नियम बनाया गया है।

घर पर जांच करने के लिए किट वितरण में प्राथमिकता शिक्षकों और 16-18 वर्ष के हाई स्कूल के छात्रों को दी जा रही है क्योंकि कुछ कक्षाओं के लिए स्कूलों को दोबारा खोलने पर विचार किया जा रहा है।