विदेश

Published: Jun 06, 2023 11:39 AM IST

Democracy in Indiaभारत में लोकतंत्र पर उठ रहे सवालों पर बोला व्हाइट हाउस, 'दिल्ली जाइए और खुद देखिए'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस (White House) ने सोमवार को कहा कि भारत (India) एक जीवंत लोकतंत्र है और वहां जाने वाला कोई भी व्यक्ति इसे खुद महसूस कर सकता है। भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर चिंताओं को प्रत्यक्ष तौर पर खारिज करते हुए व्हाइट हाउस ने यह बात कही।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) इस महीने के अंत में अमेरिका की यात्रा पर आने वाले हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में सामरिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ भारत एक जीवंत लोकतंत्र है। जो कोई भी भारत जाता है इसे महसूस कर सकता है। निश्चित तौर पर मुझे उम्मीद है कि लोकतांत्रिक संस्थानों की ताकत और उनकी स्थिति चर्चा का हिस्सा होगी।”

किर्बी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ देखो, हम कभी झिझकते नहीं हैं। आप दोस्तों के साथ ऐसा कर सकते हैं। आपको दोस्तों के साथ ऐसा करना चाहिए। आप कभी भी उन चिंताओं को व्यक्त करने से नहीं कतराते हैं जो दुनिया में कहीं भी उठ रही हों। हालांकि यह (राजकीय)यात्रा संबंध गहरे करने, साझेदारी मजबूत करने और दोस्ती आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगी..” किर्बी ने कहा कि भारत कई स्तरों पर अमेरिका का अहम साझेदार है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।(एजेंसी)