विदेश

Published: Mar 26, 2021 06:22 PM IST

Online Shoppingऑनलाइन आर्डर किया था Iphone-7, घर पर जब हुई डिलीवरी तो साइज़ देख कर रह गया हैरान, देखें Photo

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Image:Source: เอาไปแบ่งกันดู/ Facebook)

मुंबई: कहा जाता है कि ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) किसी भी चीज़ के खरीदने का एक आसान तरीका है। घर बैठे ही आप को आपकी इचछा अनुसार सामान आपके घर तक पहुंच जाता है। लेकिन कभी-कभी महज़ फोटो (Photo) देखकर ऑनलाइन सामान खरीदना शायद गलत साबित हो सकता है। ऐसा ही कुछ थाईलैंड (Thailand) में एक शख्स के साथ हुआ, दरअसल, इस शख्स ने वैसे तो Iphone-7 आर्डर किया था लेकिन जब डिलीवरी बॉय उसके घर एक बड़ा सा बॉक्स लेकर पहुंचा तो ये शख्स खुद दंग रह गया। इस शख्स ने ऑनलाइन फोटो देखकर जिसे आईफोन समझा था वे असल में आईफोन जैसी दिखने वाली एक बड़ी सी टेबल (Iphone Table) थी। 

इस शख्स ने उसके घर पर की गई आईफोन टेबल की डिलीवरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं जिन्हें देख कर लोग मज़ेदार रिएक्शन दे रहे हैं। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रही हैं।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, ऑर्डर करने वाला शख्स हैरान था कि आखिर ई-कॉमर्स वेबसाइट डिलीवरी चार्जिस इतने क्यों ले रही थी। लेकिन इस शख्स की साड़ी शंका तब दूर हुई जब उसके घर आईफोन जैसी दिखने वाली बड़ी टेबल को डिलीवर किया गया। इसके फोटो वायरल होने के बाद लोग अपनी राय देते हुए ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पूरी डिटेल्स पढ़ कर ही आर्डर करने की बात कह रहे हैं।