विदेश

Published: May 12, 2021 08:39 AM IST

Israel Palestineइजराइल में फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में केरल की महिला की मौत, 7 साल से कर रही थी वहां काम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
केरल की महिला की मौत (Photo Credits-Twitter)

इडुक्की: इजराइल में काम करने वाली केरल की एक महिला की मंगलवार को कथित रूप से एक फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में मौत हो गई। उसके परिवार के सदस्यों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अश्केलोन शहर में 31 वर्षीय सौम्या के घर पर रॉकेट गिरा, जब वह शाम को वीडियो कॉल पर केरल में अपने पति संतोष से बात कर रही थी। 

संतोष के भाई साजी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मेरे भाई ने वीडियो कॉल के दौरान जोर की आवाज सुनी। अचानक फोन कट गया। फिर हमने तुरंत वहां काम कर रहे अन्य मलयाली लोगों से संपर्क किया। इस तरह हमें घटना के बारे में पता चला।” 

उसके रिश्तेदारों ने कहा कि इडुक्की जिले के कीरिथोडु की रहने वाली सौम्या पिछले सात वर्षों से इजराइल में एक घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी। अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। (एजेंसी)