विदेश

Published: Apr 14, 2021 10:09 AM IST

Nobuaki Kurumataniजापान की तोशिबा कंपनी के प्रमुख ने पद से इस्तीफा दिया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तोक्यो. तोशिबा कॉर्पोरेशन (Toshiba Corp) के अध्यक्ष नोबुआकी कुरुमतानी (Nobuaki Kurumatani) ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे एक सप्ताह पहले जापान (Japan) की तकनीकी एवं निर्माण क्षेत्र की इस बड़ी कंपनी की ओर से कहा गया था कि वह एक वैश्विक कोष से मिले अधिग्रहण के प्रस्ताव पर विचार कर रही है जहां कुरुमतानी पहले काम करते थे।

तोक्यो स्थित तोशिबा की ओर से एक बयान में कहा गया कि कुरुमतानी ने बुधवार को कंपनी के बोर्ड की एक बैठक में इस्तीफा दिया जो मंजूर कर लिया गया। वर्ष 2018 में तोशिबा के मुख्य कार्यकारी के तौर पर पदभार संभालने से पहले कुरुमतानी, ‘सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स’ के जापान में कामकाज के प्रमुख थे। सीवीसी ने ही तोशिबा के अधिग्रहण के लिए पिछले सप्ताह प्रस्ताव दिया था। अधिग्रहण पर बोर्ड में होने वाली चर्चा का नेतृत्व कुरुमतानी द्वारा किए जाने पर कंपनी के बाहर और भीतर सवाल खड़े किए जा रहे थे।(एजेंसी)