विदेश

Published: Jan 27, 2022 02:25 PM IST

Jordan Army Operationजॉर्डन सेना की बड़ी कार्रवाई, सीरिया से प्रवेश कर रहे 27 ड्रग्स तस्करों को मार गिराया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

सेना अम्मान: जॉर्डन (Jordan) की सेना (Army) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सैनिकों (Soldiers) ने पड़ोसी सीरिया (Syria) से देश (जॉर्डन) में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे 27 संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों (Suspected Drug Smugglers) को मार गिराया है।

सेना की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने सीरिया से जॉर्डन में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की कई संदिग्ध कोशिशों को नाकाम कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये हैं। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं।

इस महीने की शुरुआत में सेना ने कहा था कि सीरिया से लगी सीमा पर तस्करों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई थी।