विदेश

Published: Sep 23, 2020 05:04 PM IST

बेलारूस राष्ट्रपतिलुकाशेंको ने विवादित चुनावों के बावजूद बेलारूस के राष्ट्रपति का पदभार संभाला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

मिंस्क: बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने बिना किसी पूर्व सूचना के एक समारोह में छठी बार पदभार संभाल लिया। सरकारी समाचार एजेंसी बेल्ट्रा की खबर के मुताबिक राजधानी मिंस्क (Minsk) में बुधवार को समारोह हुआ।

इस समारोह में सैकड़ों शीर्ष सरकारी अधिकारी शामिल हुए। यह कार्यक्रम नौ अगस्त को चुनावों के आधिकारिक नतीजे आने के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद हुआ। पिछले 26 वर्षों से पद पर आसीन लुकाशेंको को इन चुनावों में फिर से निर्वाचित घोषित किया गया था। बेलारूस में विपक्ष ने इन चुनावों को निष्पक्ष नहीं बताते हुए चुनौती दी थी। (एजेंसी)