विदेश

Published: Dec 20, 2020 08:47 AM IST

मेक्सिको बाइडनमेक्सिको के राष्ट्रपति ने की बाइडन से फोन पर बात, साथ काम करने पर सहमति

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मेक्सिको सिटी. मेक्सिको (Mexico) के राष्ट्रपति आंद्रेस मैन्युअल लोपेज ओब्राडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से फोन पर बातचीत की। ओब्राडोर ने बताया कि उन्होंने बाइडन से शनिवार को फोन पर बात की। इससे पांच दिन पहले ही ओब्राडोर ने बाइडन को बड़ा नीरस सा पत्र लिखा था।

उन्होंने बाइडन को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, ‘‘हम हमारे लोगों और देशों की भलाई के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं।” ओब्राडोर और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलासोनारो ने अमेरिकी निर्वाचन मंडल द्वारा बाइडन की जीत की घोषणा के बाद ही उन्हें बधाई दी है। इन दोनों लातिन अमेरिकी नेताओं को अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मित्र माना जाता है। ओब्राडोर ने कहा कि उन्होंने पत्र लिखने के लिए निर्वाचन मंडल का मतदान होने तक सोच-समझकर इंतजार किया। पत्र में मेक्सिको के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देने की परोक्ष चेतावनी भी दी गई है।(एजेंसी)