विदेश

Published: Nov 28, 2020 03:28 PM IST

द. कोरिया कोरोना दक्षिण कोरिया में कोरोना के 500 से अधिक नए केस, संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,375 हुए 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सियोल: दक्षिण कोरिया (South Korea) में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरिया डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (Korea Disease Control and Prevention) के अनुसार शनिवार को 504 मामले सामने आए जिससे देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,375 हो गए।

संक्रमण से 522 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के नए मामलों में से 330 मामले घनी आबादी वाले सियोल मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र से सामने आए है। इस इलाके में देश की आधी आबादी रहती है। इसके अलावा संक्रमण के मामले दाएगू सहित अन्य प्रमुख शहरों से भी सामने आए हैं।

गौरतलब है कि देश की गिरती अर्थव्यवस्था (Economy) को संभालने के लिए सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की मंजूरी दी और सामाजिक दूरी के नियम में अक्टूबर माह में काफी ढील दी, जिसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।