विदेश

Published: Jun 04, 2021 03:38 PM IST

Explosion सर्बिया में सेना की फैक्ट्री में हुए कई विस्फोट, लोगों को बाहर निकाला गया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

बेलग्राद (सर्बिया): मध्य सर्बिया (Central Serbia) में सेना (Army) की आयुध फैक्ट्री (Factory) में गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे कई विस्फोट (Explosion) हुए जिसके कारण वहां काम करने वाले कर्मचारियों तथा नजदीक के इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकालना पड़ा हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

विस्फोट बेलग्राद से 140 दूर दक्षिण में कासाक स्थित स्लोबोदा फैक्ट्री के आयुध डिपो में हुए। यहां एक के बाद एक कई विस्फोट हुए तथा भयंकर आग लग गई। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

सर्बिया के मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक भी विस्फोटों की आवाज आती रही। अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मी हालात का जायजा लेने के लिए 24 घंटे बाद ही फैक्ट्री के भीतर जा सकेंगे।