विदेश

Published: Jan 10, 2022 11:45 AM IST

Aung Sun Suu Kyi Jailम्यांमार की टॉप लीडर आंग सान सू ची को अवैध रूप से वॉकी-टॉकी रखने के आरोप में 4 साल की जेल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

बैंकॉक: म्यांमार (Myanmar) की एक अदालत (Court) ने अपदस्थ नेता आंग सान सू ची (Aung Sun Suu Kyi) को अवैध रूप से ‘वॉकी-टॉकी’ आयात करने, रखने और कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों का उल्लंघन करने के लिए दोषी पाए जाने के बाद सोमवार को चार और साल कैद की सजा सुनाई।

एक विधि अधिकारी ने यह जानकारी दी। सू ची को पिछले महीने दो अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया था और चार साल की जेल की सजा दी गई थी, जिसे बाद में देश की सैन्य सरकार के प्रमुख ने आधा कर दिया था। सेना द्वारा पिछले साल फरवरी में म्यांमा में सू ची की सरकार को बेदखल करने और सत्ता की बागडौर अपने हाथ में लेने के बाद से 76 वर्षीय नोबेल शांति पुरस्कार विजेता के खिलाफ दायर किए गए लगभग एक दर्जन मामलों में ये मामले भी शामिल हैं।

सू ची के समर्थकों का कहना है कि उनके खिलाफ आरोप सेना के कार्यों को वैध बनाने और उन्हें राजनीति में लौटने से रोकने के लिए लगाए गए हैं।