death
Representative Photo/Social Media

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर (Ghatkopar) इलाके में स्थित एक केमिकल कंपनी (Chemical Company) के टैंक (Tank) की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। टैंक की साफ-सफाई के दौरान गैस लीक (Gas Leak) हो गई जिसके चलते तीन मज़दूर घायल हो गए हैं। घायलों में एक मज़दूर की मौत (Death) की खबर है जबकि दो मज़दूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 

    मिली जानकारी के अनुसार, घटना घाटकोपर वेस्ट में कुर्ला इंडस्ट्रियल एस्टेट की एक कंपनी में हुई है। इंडस्ट्रियल एस्टेट में मेथनॉल और सायन्यूरिक क्लोराइड गैस के रिसाव के बाद तीन मज़दूरों के दम घुटने की खबर प्रशासन को मिली थी जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और तीनों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में पहुंचे के बाद डॉक्टरों ने एक मज़दूर को मृत घोषित किया और दो अन्य को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती किया गया। 

    बीएमसी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट पर हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग पहुंचा और राहत कार्य में जुट गया।