विदेश

Published: Jun 19, 2021 12:24 PM IST

Nepal Floodsनेपाल में भारी बारिश के बाद आई बाढ़, अब तक 16 की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी, देखें वीडियो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Image:Twitter

काठमांडू: नेपाल (Nepal) के मनांग और सिंधुपालचोक में अचानक आई बाढ़ (Floods) ने कहर बरपाया है। यहां अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है और करीब 22 लोग अब भी लापता हैं। नेपाल में लगातार हो रही बारिश (Rain) के चलते बाढ़ आ गई है। इस वजह से कई पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बचाव दल लापता (Missing) लोगों की तलाश में जुट चुका है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

भारी बारिश से सबसे बुरी तरह प्रभावित मध्य नेपाल के सिंधुपालचोक में मेलम्ची नदी में बाढ़ आ गई। सभी सात लोगों की मौत यहीं हुई है। मंगलवार रात भी कई मृतकों के शव बरामद किए गए थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश से न केवल लोगों की जान गई है बल्कि सिंधुपालचोक में दो कंक्रीट पुल और पांच से छह सस्पेंशन पुल गिर गए हैं।

यहां कृषि भूमि और मत्स्य पालन स्थल डूब गए हैं।वहीं हेलाम्बु क़स्बे में पुलिस चौकी (सशस्त्र पुलिस बल शिविर) और मेलम्ची में पेयजल परियोजना स्थल बाढ़ जैसी स्थिति के कारण पहुंच से बाहर हैं।