विदेश

Published: Oct 21, 2020 12:05 AM IST

सफदर गिरफ्तारपाकिस्तान सेना प्रमुख ने शरीफ के दामाद सफदर की गिरफ्तारी की जांच का आदेश दिया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कराची: पाकिस्तान (Pakistan) के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने कराची (Karachi) में हुई ‘‘घटनाओं” की जांच का मंगलवार को आदेश दिया। इससे एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के दामाद मोहम्मद सफदर (Muhammad Safdar) को शहर में उनके होटल के कमरे से कुछ देर के लिए गिरफ्तार किया गया था।

सेना की मीडिया इकाई द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक सेना प्रमुख ने कराची कोर के कमांडर को घटनाक्रम की पड़ताल करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘कराची की घटना का संज्ञान लेते हुए सीओएएस ने कराची कोर कमांडर को तुरंत जांच कर तथ्यों का पता लगाने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है।”

बयान में घटना के बारे में नहीं बताया गया है लेकिन यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है जब पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने सफदर की गिरफ्तारी से संबंधित घटनाक्रम की जांच कराने का आह्वान किया था।

सफदर और उनकी पत्नी, पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज विपक्षी पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की एक रैली में हिस्सा लेने के लिए शहर आए थे। उन्हें पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की मजार के प्रति असम्मान जताने के आरोप में होटल से गिरफ्तार किया गया।

बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। मरियम और पीएमएल-एन के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सफदर वापस लाहौर चले गए लेकिन सिंध प्रांत में सत्तारूढ़ पीपीपी ने घटनाक्रम से खुद को अलग करते हुए हैरानी जताई कि सफदर की गिरफ्तारी का आदेश किसने दिया था।