विदेश

Published: Feb 05, 2023 04:09 PM IST

Pakistan Bomb Blastपाकिस्तान के क्वेटा में बम विस्फोट, कई घायल; पुलिस मुख्यालय को बनाया निशाना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Video Screengrab

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत के क्वेटा में रविवार (5 फरवरी) को पुलिस मुख्यालय और क्वेटा छावनी के  गेट के पास बड़ा बम विस्फोट होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, क्वेटा पुलिस लाइन्स इलाके के पास धमाके में कम से कम पांच लोग घायल हुए है।  बचाव अधिकारी ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि, घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।  

अधिकारी ने यह भी बताया कि, पुलिस और आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।आज हुए इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है।  

पीएसएल की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच एक प्रदर्शनी मैच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आयोजित किया गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जैसे ही धमाका हुआ, ऐहतियात के तौर पर मैच रोक दिया गया और खिलाड़ियों को कुछ देर के लिये ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। बाद में मैच बहाल हो गया। ”