विदेश

Published: Jan 20, 2022 12:29 PM IST

Israel-Palestineफलस्तीन-इजराइल के बीच शांति प्रक्रिया को लेकर फलस्तीनी मंत्री अमेरिका पर आरोप, कहा- धीमी गति से काम कर रहा यूएस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

संयुक्त राष्ट्र: फलस्तीन (Palestine) के विदेश मंत्री रियाद मल्की ने फलस्तीन के खिलाफ तत्कालीन डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन (Donald Trump) की सभी प्रतिकूल नीतियों को पलटने के मामले में धीमी गति से काम करने के लिये अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) की बृहस्पतिवार को आलोचना की।

मल्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कहा कि इस बात की उम्मीद थी कि ट्रंप प्रशासन और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के शासन का अंत ‘‘नये सिरे से शांति का मार्ग प्रशस्त करने के लिये पर्याप्त होगा।” उन्होंने कहा बाइडन प्रशासन ट्रंप की ‘‘गैर-कानूनी और गलत”’ नीतियों के पलटने के मामले में और विशेषकर अमेरिकी दूतावास को यरूशलम में स्थापित करने के संबंध में बेहद धीमी गति से कदम उठा रहा है।

मल्की ने बाद में पत्रकारों से कहा, ‘‘एक साल पहले जब जो बाइडन राष्ट्रपति बने तो फलस्तीनियों को लगा कि अमेरिका फलस्तीन की ओर रुख करेगा, लेकिन हमने देखा कि इजराइल कुछ हद तक अमेरिका का रुख अपनी ओर मोड़ने में कामयाब रहा और इससे हम सबको बहुत दुख हुआ।”(एजेंसी)