विदेश

Published: Jul 09, 2021 08:50 AM IST

Plane Crashस्वीडन में बड़ा हादसा, स्काईडाइवर्स को ले जा रहा विमान रनवे के पास क्रैश, 9 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

स्टॉकहोम: स्वीडन (Sweden) के ओरेब्रो (Orebro) के बहारी इलाके में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। स्काईडाइविंग (Sky Diving) के लिए कुछ लोगों को ले जा रहा एक छोटा प्लेन क्रैश (Plane Crash) हो गया। इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। 

रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्वीडिश पुलिस ने कहा कि, ओरेब्रो के बाहर एक विमान दुर्घटना में सभी नौ लोग मृत पाए गए हैं। मरने वालों में 8 स्काईडाइवर और पायलट शामिल है। 

जानकारी के मुताबिक, इस डीएचसी-2 टर्बो बीवर विमान में आठ स्काईडाइवर और एक पायलट सवार था। प्लेन के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ओरेब्रो हवाई अड्डे पर रनवे के करीब विमान क्रैश हो गया। क्रश के फौरन बाद प्लेन में ज़बरदस्त आग लग गई। 

हादसे पर देश के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने दुःख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुझे बहुत दुख है। मेरी संवेदनाएं इस कठिन समय में पीड़ितों और उनके परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं।