विदेश

Published: Mar 08, 2021 02:43 PM IST

Pope Francis-Iraqपोप फ्रांसिस का इराक का ऐतिहासिक दौरा समापन हुआ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Image: Twitter

बगदाद: पोप फ्रांसिस (Pope Francis) के इराक (Iraq) के ऐतिहासिक (Historic) दौरे का सोमवार को समापन हुआ। बगदाद हवाईअड्डे (Baghdad Airport) पर पोप और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को विदाई दी जाएगी और वहां से वे रोम रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय दौरे पर इराक आए पोप ने इस दौरान पांच प्रांतों का दौरा किया। उन्होंने इराक के लोगों से विविधता को अपनाने का अनुरोध किया।

दक्षिण के नजफ (Najaf) में उन्होंने शिया समुदाय के प्रभावशाली धार्मिक नेता आयातुल्ला अली अल सिस्तानी (Ayatollah  Ali Al Sistani) से मुलाकात की और उत्तर के निनेवेह में इस्लामिक स्टेट (Islamic State) आतंकवादी समूह से पीड़ित ईसाई समुदाय (Christian Community) के लोगों से मिले तथा उनकी पीड़ा जानी। पोप जहां-जहां गए, वहां उनकी झलक पाने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई।

एक स्टेडियम में करीब दस हजार लोग एकत्रित हुए जिससे कोरोना वायरस संबंधी चिंताएं बढ़ गईं। पोप के दौरे से पहले लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया था कि बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से महामारी तेजी से फैल सकती है।