विदेश

Published: Mar 05, 2024 11:00 AM IST

Shahbaz Sharif पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ, PM मोदी ने बधाई देकर किया स्वागत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
शहबाज शरीफ-प्रधानमंत्री मोदी (डिजाइन फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Pakistan) पद की शपथ लेने वाले पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग- नवाज पार्टी (Pakistan Muslim League- Nawaz Party) के नेता शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को मंगलवार को बधाई दी। शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वह 2022 के बाद दूसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किए जाने पर शहबाज शरीफ को बधाई।” शहबाज ने दूसरी बार ऐसे समय में पाकिस्तान की बागडोर संभाली है, जब देश आर्थिक बदहाली का सामना कर रहा है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन ‘ऐवान-ए-सद्र’ में आयोजित एक समारोह में 72 वर्षीय शहबाज को पद की शपथ दिलाई। 

(एजेंसी)