विदेश

Published: Sep 09, 2021 02:21 PM IST

Taliban Govt in Afghanistanअफगानिस्तान में और बढ़ाई पाकिस्तान ने दखलंदाज़ी, कतर के विदेश मंत्री से इस्लामाबाद में होगी बातचीत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने कहा कि, कतर (Qatar) के विदेश मंत्री अफगानिस्तान (Afghanistan) में ताजातरीन हालात पर चर्चा करने के लिए इस्लामाबाद (Islamabad) आएंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

बयान में कहा गया है कि, पाकिस्तान और कतर के करीबी एवं मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और ‘‘दोनों देश साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर करीबी सहयेाग करते हैं।”

यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब दो दिन पहले तालिबान ने अफगानिस्तान के लिए एक अंतरिम सरकार की घोषणा कर दी है। तालिबान का राजनीतिक कार्यालय कतर की राजधानी दोहा में है। (एजेंसी)