विदेश

Published: Mar 13, 2021 02:49 PM IST

Kenneth Kelly Deathमशहूर अंतरिक्ष इंजीनियर केनेथ केली का 92 साल की उम्र में निधन 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन: अश्वेत इलेक्ट्रानिक इंजीनियर (Electrical Engineer) केनेथ केली (Kenneth Kelly) का 92 साल की उम्र में निधन (Death) हो गया है। उनके द्वारा डिजाइन एंटिना से चंद्रमा पर पहुंचने, टीवी एवं रेडियो संचार के लिए उपग्रह बनाने में मदद मिली और उनकी डिजाइन से नासा (NASA) को परग्रहियों की तलाश के लिए मंगल पर भेजे गए रोवर से संचार स्थापित करने में मदद मिली। केली ने अमेरिकी नौसेना में नस्लभेद की दीवार गिराने के लिए भी कार्य किया। 

उनके बेटे रॉन केली ने बताया कि केनेथ केली की 27 फरवरी को मौत हुई। वह पार्किंसन की बीमारी से ग्रस्त थे। केली ने रडार एवं एवं एंटिना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक पेटेंट अपने नाम कराया था।

उन्होंने शुरुआत में ह्यूज्स विमान के लिए काम किया था जिससे निर्देशित मिसाइल प्रणाली और उपग्रह बनाने में मदद मिली, जिसकी वजह से धरती पर बैठकर अपोलो मिशन पर नजर रखना संभव हुआ।