विदेश

Published: Nov 30, 2020 09:22 AM IST

हमलाइराक में रॉकेट हमला, तेल शोधन संयंत्र में लगी आग, देखें विडियो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बगदाद. उत्तरी इराक में बीते रविवार को हुए रॉकेट हमले में तेल शोधन संयंत्र में आग लग गई, जिससे कुछ समय के लिए वहां काम रुक गया।

Courtsey: Reuters and Evan Kohlmann 

तेल मंत्रालय ने बताया कि रॉकेट सलाउद्दीन प्रांत के एक छोटे सिनिया संयंत्र में ईंधन भंडारण टैंक से टकराया जिससे टैंक में आग लग गई। मंत्रालय ने बयान में कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मंत्रालय ने सरकारी नर्दन रिफाइनिंग कम्पनी के हवाले से कहा कि आग बुझा दी गई और वहां काम भी दोबारा शुरू हो गया है। रविवार को हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।