विदेश

Published: Mar 01, 2022 08:38 AM IST

Russia Ukraine War UpdatesUNHRC में इमरजेंसी डिबेट के पक्ष में कुल 29 देश, भारत ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
टीएस त्रिमूर्ति (Photo Credits-ANI)

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War Updates) के बीच जारी जंग का आज छठा दिन है। राजधानी कीव पर कब्जा करने के मकसद से रुसी सेना लगातार बमबारी कर रही है। दूसरी ओर दोनों देशों के बीच बातचीत भी जारी है। इन सब के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस मसले पर फिर से बैठक बुलाई। दरअसल UNHRC काउंसिल ने यूक्रेन मामले पर तुरंत बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया था। इस बैठक के पक्ष में 29 देशों ने वोट किया है। जबकि पांच इसके खिलाफ हैं। 

ज्ञात हो कि भारत सहित 13 देश तटस्थ रहे हैं और मतदान में हिस्सा नहीं लिया। दोनों देशों के बीच जारी जंग के बीच अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है। बताना चाहते हैं कि अमेरिका ने 12 रूसी UN डिप्लोमेट को निकाल दिया है। इसके पीछे सुरक्षा कारणों को वजह बताया गया है।

वहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के 11वें आपातकालीन सत्र में यूक्रेन पर UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि विवादों का शांतिपूर्ण समाधान भारत का सतत स्टैंड है। भारत सरकार का मानना है कि कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है।