विदेश

Published: Mar 22, 2021 10:02 AM IST

Canadaचीन में कनाडाई नागरिक के खिलाफ जासूसी मामले में आज होगी सुनवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बीजिंग. चीन में करीब दो साल पहले जासूसी  (Spying Charges) के आरोप में गिरफ्तार किये गए कनाडा के नागरिक माइकल कोवरिग (Michael Kovrig) के खिलाफ सोमवार को बीजिंग (Beijing) की एक अदालत में सुनवाई होगी।

दरअसल कनाडा (Canadian Citizen) में चीन की दूरसंचार कंपनी की अधिकारी मेंग वांग्झू की गिरफ्तारी के बदले की कार्रवाई के रूप में चीन में कनाडा के नागरिक कोवरिग और उद्यमी माइकल स्पैवर (Michael Spavor) को गिरफ्तार किया गया था। पूर्व राजनयिक कोवरिग के खिलाफ बीजिंग की एक अदालत में सुनवाई होगी जबकि उद्यमी स्पैवर के खिलाफ शुक्रवार को देंगदोंग की एक अदालत में प्रारंभिक सुनवाई पूरी हो चुकी है। दोनों कनाडाई नागरिकों पर चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जून 2020 में आरोप लगाए गए थे।(एजेंसी)