विदेश

Published: Oct 15, 2020 05:25 PM IST

पाकिस्तान सिख महिलासिख महिलाओं ने उत्पीड़न को लेकर पाकिस्तान सत्र कोर्ट में मामला दायर किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पेशावर: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में दो सिख (Sikh) महिलाओं ने सोशल मीडिया (Social Media) पर कथित धमकी और उत्पीड़न के खिलाफ एक अदालत में मामला दायर किया है।

पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 22ए के तहत दायर शिकायत में वादियों ने आरोप लगाया कि पेशावर में क्रिश्चियन कॉलोनी शोबा चौक से शाह आलम मसीह और मनमीत कौर फर्जी खातों के जरिये सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी भरे संदेश भेज रहे हैं।

शिकायत में महिलाओं ने कहा कि आरोपी उन्हें अज्ञात नंबरों से भी फोन कर रहे है और तेजाब हमले की धमकी भी दे रहे है। महिलाओं ने दावा किया कि उनकी शिकायत को संघीय जांच एजेंसी ने नजरअंदाज कर दिया।

सत्र अदालत ने स्थानीय पुलिस को इस मामले में एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ज़ेबा रशीद 26 अक्टूबर को मामले की सुनवाई करेंगी। आरोपियों को सुनवाई के लिए तलब किया गया है।