विदेश

Published: Jul 28, 2023 01:17 PM IST

Singapore 19 साल बाद सिंगापुर में किसी महिला को दी जाएगी फांसी, जानें उसका अपराध

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कुआलालंपुर: सिंगापुर (Singapore) में नशीले पदार्थों (Drugs) से संबंधित अपराधों के लिए मृत्युदंड को बंद करने के आह्वान के बावजूद सिंगापुर ने शुक्रवार को 19 वर्ष में पहली बार किसी महिला को मादक पदार्थों की तस्करी के अपराध में फांसी दी है। मादक पदार्थों की तस्करी के अपराध में इस सप्ताह यह दूसरी फांसी होगी। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि अन्य फांसी अगले सप्ताह दी जाएगी।

सिंगापुर के केंद्रीय स्वापक ब्यूरो ने कहा कि सरिदेवि दिजमानी (45) को 2018 में करीब 31 ग्राम डाईमॉर्फिन या विशुद्ध हेरोइन की तस्करी के अपराध में यह सजा सुनाई गई। इसके बयान में कहा गया कि ‘‘मादक पदार्थ की इतनी मात्रा एक सप्ताह तक 370 लोगों के नशे की लत को पूरा करने के लिए पर्याप्त” है।

सिंगापुर के कानून में 500 ग्राम से अधिक गांजा और 15 ग्राम से अधिक हेरोइन की तस्करी के दोषी व्यक्तियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान है। दिजमानी की फांसी से दो दिन पहले ही मोहम्मद अजीज हुसैन (56) को करीब 50 ग्राम हेरोइन की तस्करी के अपराध में फांसी दी गई थी। (एजेंसी)