विदेश

Published: Dec 14, 2021 01:33 PM IST

Corona Updatesदक्षिण कोरिया में कोरोना का खतरनाक रूप, एक दिन में हुई कोविड-19 से सबसे अधिक मौतें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

सियोल: दक्षिण कोरिया (South Africa) में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी शुरू होने के बाद से अबतक मंगलवार सबसे घातक दिन साबित हुआ और देश में गत 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 94 लोगों की मौत (Covid Deaths) दर्ज की गई। यह जानकारी यहां के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केडीसीए) ने दी। एजेंसी ने बताया कि देश में अब भी 906 मरीजों की हालत गंभीर या नाजुक बनी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी पार्क हयांग ने बताया कि घनी आबादी वाले सियोल और नजदीकी महानगरीय इलाकों में चिकित्सा संसाधनों की तेजी से कमी हो रही है क्योंकि गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती मरीजों में से 86 प्रतिशत इन्हीं क्षेत्रों के हैं।

यहां की गहन चिकित्सा इकाई के बिस्तर पहले ही भर चुके हैं जबकि 800 मरीज अब भी भर्ती के लिए प्रतीक्षारत हैं। केडीसीए ने बताया कि पिछले सप्ताह कम से कम 17 मरीजों की मौत अस्पताल में भर्ती के इंतजार में हुई थी।(एजेंसी)