विदेश

Published: Jan 14, 2022 10:26 AM IST

Comics Auctionसुपर हीरो ‘स्पाइडर-मैन' कॉमिक का एक पेज 33.6 लाख डॉलर में बिका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

डलास (अमेरिका), सुपर हीरो ‘स्पाइडर-मैन’ (Spider-Man) की 1984 में आई कॉमिक बुक (Comic Book) का एक पृष्ठ नीलामी में रिकॉर्ड 33.6 लाख डॉलर में बिका। मार्वल कॉमिक्स (Marvel Comics) ‘सीक्रेट वॉर्स नंबर-8′ के पृष्ठ 25 पर माइक ज़ैक की कलाकृति है, जिसमें पहली बार स्पाइडर मैन को काले सूट में दिखा गया था। हालांकि, बाद में यह ‘वनेम’ के किरदार में सामने आया था।

डलास में ‘हेरिटेज ऑक्शन’ के चार दिवसीय कॉमिक इवेंट के पहले दिन इस पृष्ठ के लिए 33,000 अमेरिकी डॉलर से बोली शुरू हुई थी, जो 30 लाख डॉलर के पार पहुंच गई।

वहीं, सुपर हीरो ‘सुपरमैन’ के पदार्पण से जुड़ी प्रतियों में से एक, ‘एक्शन कॉमिक्स नंबर-1′ को बृहस्पतिवार को 31.8 लाख डॉलर में बेचा गया, जो अब तक की सबसे कीमती किताबों में से एक बन गई है।