विदेश

Published: Dec 15, 2020 08:44 PM IST

पाक चीनी नागरिकपाकिस्तान में चीनी नागरिकों के काफ़िले पर आतंकी हमला, बाल-बाल बचा ग्रुप 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

कराची: चीनी नागरिकों (Chinese Nationals) का एक समूह मंगलवार को कराची शहर (Karachi City) में उस समय बाल बाल बच गया जब अज्ञात हमलावरों ने व्यस्त बाजार में उनके वाहन को चुंबक लगे विस्फोटक (Explosives) से निशाना बनाने का प्रयास किया। पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, चीनी नागरिक एक वैन (Van) से जा रहे थे और रास्ते में उन्होंने देखा कि एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) पर सवार दो लोग उनके वाहन से कुछ उपकरण चिपका रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जुबैर नजीर शेख ने मीडिया को बताया, “उन्होंने तुरंत वाहन को सड़क के किनारे रोका और पुलिस हेल्पलाइन को फोन किया।”

सूचना मिलने पर बम निष्क्रिय करने वाला दस्ता वहां पहुंचा और उसने उस विस्फोटक को सुरक्षित तरीके से हटा दिया। इससे पहले हमालवरों ने रिमोट कंट्रोल से विस्फोट करने का प्रयास किया लेकिन कुछ गड़बड़ी के कारण विस्फोट नहीं हो सका। शेख ने बताया कि चुंबक लगे उपकरण में करीब एक किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ था। सभी चीनी नागरिक एक चीनी रेस्तरां में काम करते हैं।