विदेश

Published: Aug 14, 2020 10:01 PM IST

वीडियोइसलिए यूज़ नहीं कर रहे हैं दुबई के क्राउन प्रिंस अपनी महंगी कार 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

दुबई: दुबई के क्राउन प्रिंस (Crown Prince), शेख हमदन बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum) ने अपनी मर्सिडीज एसयूवी (Mercedes SUV) की विंडशील्ड के पास एक पक्षी के घोंसला बनाने के बाद अपनी कार का उपयोग करना फिलहाल बंद कर दिया है। बुधवार को, क्राउन प्रिंस ने पक्षियों के अंडे और बाद में उनमें से निकलने वाले चूजों के बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा भी किया।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब हफ्ते भर पहले क्राउन प्रिंस ने पहली बार अपनी एसयूवी पर बैठे पक्षी को देखा था जिसके बाद उन्होंने गाड़ी के आसपास बैरिगेडिंग करदी ताकि पक्षियों को परेशानी ना हो और इसके बाद से ही उन्होंने इस कार का इस्तेमाल बंद कर दिया। इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किए हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है की पक्षी के चूज़े भी शेख हमदन की गाड़ी के विंडशील्ड के पास मौजूद हैं।  

इस वीडियो को लगातार सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। शेख हमदन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “कभी-कभी जीवन में छोटी चीजें काफी होतीं हैं।”