विदेश

Published: Sep 27, 2020 09:47 AM IST

उच्चतम न्यायालय बारेटट्रंप ने उच्चतम न्यायालय के लिए न्यायाधीश एमी कोनेय बारेट को किया नामित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump)ने उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश रूथ बाडेर गिन्सबर्ग (Supreme Court Justice Ruth Bader Ginsburg) के निधन से रिक्त हुए पद के लिए न्यायाधीश एमी कोनेय बारेट (Judge Amy Coney Barrett) को नामित किया है। बारेट वर्तमान में 7वें सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में न्यायाधीश हैं। इस पद के लिए भी ट्रंप ने 2017 में उन्हें नामित किया था। ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में घोषणा की,‘‘ आज मुझे यह सम्मान मिला है कि मैं अपने देश के सर्वाधिक ज़हीन और कानून पर बारीक पकड़ रखने वाले शख्स को उच्चतम न्यायालय के लिए नामित करूं। वह विलक्षण उपलब्धियां हासिल कर चुकीं, बेहद ज्ञानवान और संविधान के प्रति निष्ठा रखने वाली न्यायाधीश एमी कोनेय बारेट हैं।”

राष्ट्रपति की अनुशंसा के बाद बारेट के नाम को सीनेट की मंजूरी मिलनी जरूरी है। वह इंडियाना राज्य में पति और अपने सात बच्चों के साथ रहती हैं। राष्ट्रपति चुनाव में 40 से भी कम दिन बचे हैं ऐसे में न्यायाधीश को नामित करने के अपने कदम का बचाव करते हुए ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के संविधान के तहत यह उनका सर्वोच्च और सबसे अहम कर्तव्य है। ट्रंप ने कहा,‘‘वह इस पद के लिए बेहद योग्य हैं और मैं यह आपको बता सकता हूं …..। मैंने देखा और मैंने अध्ययन किया और आप इस नौकरी के लिए बहुत ही योग्य हैं, आप शानदार साबित होंगी।” इस दौरान न्यायाधीश बारेट ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय में सेवाएं देने को ले कर बेहद उत्साहित हैं।(एजेंसी)