Trump urequest Israel to end war in Gaza, New York
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Loading

वाशिंगटन: ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) चीन (China) के पत्रकारों के अमेरिका (America) में रहने की अवधि को 90 दिन तक सीमित करने और इसे इतने ही दिन के लिए दोबारा आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। संघीय अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। गृह सुरक्षा मंत्रालय का यह प्रस्ताव छात्रों,शोधकर्ताओं और विदेशी पत्रकारों के सीमित अवधि के वीजा से ही जुड़ा है।

शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार आमतौर पर विदेशी पत्रकारों के रहने की समयसीमा 240 दिन है और इसके बाद इसे इतने ही दिन के लिए आगे बढ़ाया जाता है। चीन से आने वाले पत्रकारों को अमेरिका आई वीजा देगा जो केवल 90 दिन के लिए होगा।

पक्षकारों को इस शासकीय अधिसूचना का 30दिन में जवाब देना है। मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के पासपोर्ट धारकों को इसमें छूट दी गई है। चीन के पत्रकारों के लिए अवधि दोबारा बढ़ाने की सीमा केवल 90 दिन ही है। विदेशी पत्रकारों और उनके आश्रितों को आई वीजा की अवधि समाप्त होने पर अथवा नवीनीकरण आवेदन के रद्द होने पर तत्काल देश छोड़ना होगा।