विदेश

Published: Nov 20, 2020 10:42 AM IST

अमेरिका चुनावबाइडन को रोकने के ट्रंप के प्रयास जारी, इलेक्शन में गड़बड़ी के नहीं मिल रहे कोई साक्ष्य

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन: अदालत (Court) में मामला कहीं जाता नहीं देख अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जो बाइडन (Joe Biden) के निर्वाचन को पलटने के प्रयास के तहत अब मतों को प्रमाणित करने वाले चुनाव बोर्डों (Election Boards) पर अपना ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है।

ट्रंप और उनके सहयोगी मतगणना को लेकर अनिश्चित संदेह को खत्म नहीं होने देना चाहते। यह जंग उन राज्यों पर केंद्रित है जो परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण थे और जिन्होंने बाइडन की जीत पर मुहर लगाई।

मिशिगन में दो रिपब्लिकन निर्वाचन अधिकारियों ने राज्य की सबसे बड़ी काउंटी में शुरू में गड़बड़ी के कोई साक्ष्य नहीं मिलने के बावजूद नतीजों को प्रमाणित करने से इनकार कर दिया, बाद में अपने कदम पीछे खींचते हुए प्रमाणन की कार्रवाई पूरी की और बुधवार को एक बार फिर अपना रुख बदलते हुए कहा कि “वे प्रमाणन के खिलाफ हैं।”

एरिजोना में, एक ग्रामीण काउंटी में अधिकारी मतों के मिलान में रुकावट डाल रहे हैं। इसके बावजूद मिशिगन के वायने काउंटी में मंगलवार और बुधवार को जो हुआ वह इस बात का संकेत है कि तीन नवंबर को हुए चुनावों की पुष्टि की प्रक्रिया में काम कर रहे राष्ट्र की राह में अड़चने खड़ी की जा सकती हैं। केंटकी विश्वविद्याल में लॉ के प्रोफेसर जोशुआ डगलस ने कहा, “यह लोकतंत्र का अंत होगा जैसा कि हम जानते हैं। ”