विदेश

Published: Oct 20, 2021 11:43 AM IST

Syria Blast सीरिया की राजधानी दमिश्क में दो बम विस्फोट, चपेट में आई सेना की बस, 13 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Picture

दमिश्क: सीरिया (Syria) की राजधानी दमिश्क (Damascus) में बुधवार को सड़क के किनारे लगाए गए दो बम में विस्फोट (Explosion) हो गया और सेना (Army) की एक बस (Bus) के उसकी चपेट में आने से 13 लोगों की मौत (Death) हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।

सीरिया के सरकारी टीवी चैनल पर दिखाए जा रहे फुटेज में मध्य दमिश्क में विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुई बस नजर आ रही है। खबर में बताया गया कि हादसा जब हुआ, तब लोग अपने काम पर और बच्चे स्कूल जा रहे थे।

सरकारी बलों के उपनगरों पर कब्जा करने के बाद से दमिश्क में हाल के वर्षों में इस तरह के हमले कम हो गए हैं। पहले वे उपनगर विद्रोहियों के कब्जे में थे। मार्च 2011 में शुरू हुए सीरिया के संघर्ष में 3,50,000 से अधिक लोग मारे गए और देश की आधी आबादी विस्थापित हुई है। (एजेंसी)