विदेश

Published: Mar 30, 2021 05:36 PM IST

Pakistan Violenceपाकिस्तान में चंदा वसूली को लेकर खुनी झड़प, तीन व्यापारियों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistanके लाहौर (Lahore) में मंगलवार को चंदा वसूली (Donations) को लेकर दो गुटों (Groups) के बीच सशस्त्र झड़प होने से तीन व्यापारियों (Traders) की मौत (Death) हो गयी और कई अन्य घायल (Injured) हो गये। पुलिस (Police) ने बताया कि शहर में सबसे अधिक व्यस्त बाजारों में एक शाह आलम मार्केट में व्यापारियों के दो गुटों के बीच स्वचालित हथियारों से गोलीबारी होने से दहशत फैल गयी और लोग ईधर-उधर भागने लगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बाजार के रखरखाव के लिए चंदा वसूली के मुद्दे पर सशस्त्र झड़प छिड़ गयी जिसके फलस्वरूप तीन व्यापारियों की मौत हो गयी और वहां से गुजर रहे तीन अन्य लोग घायल हेा गये।”

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में छह लोग घायल हो गये । एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इस घटना के बाद शाह आलम बाजार में हड़ताल रखी गयी है और सरकार से दोषियों को सजा दिलाने की मांग की गयी है।