विदेश

Published: Jan 14, 2022 04:24 PM IST

Ukraine Govt Websites Hacked यूक्रेन में हैकरों का बड़ा सायबर अटैक, हमले के बाद कई सरकारी वेबसाइट बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कीव: यूक्रेन (Ukraine) पर शुक्रवार को हुए साइबर हमले (Cyber Attack) के बाद से कई सरकारी वेबसाइट (Ukraine Govt Websites Hacked) बंद हैं। यूक्रेन के अधिकारियों और मीडिया ने यह जानकारी दी। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको ने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘ बड़े हैकिंग हमले की वजह से विदेश मंत्रालय और कई अन्य सरकारी एजेंसियों की वेबसाइट अस्थायी रूप से बंद हैं। हमारे विशेषज्ञ पहले ही आईटी प्रणाली के कार्य को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।”

यूक्रेनस्काय प्रावदा अखबार के मुताबिक देश की कैबिनेट, सात मंत्रियों, कोषागार, राष्ट्रीय आपदा सेवा और राज्य सेवा की वेबसाइट हैकिंग की वजह से उपलब्ध नहीं हैं।

खबरों के मुताबिक, हैकरों ने विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर यूक्रेनी, रूसी और पोलिश भाषा में संदेश लिखा कि यूक्रेनवासियों के निजी आंकड़े सार्वजनिक मंच पर लीक कर दिए गए हैं। संदेश में लिखा गया, ‘‘चिंता करो एवं और बुरे की उम्मीद करो। यह तुम्हारे भूतकाल, वर्तमान और भविष्य के लिए है।”