विदेश

Published: Oct 14, 2021 10:19 PM IST

Pakistani Human Traffickerअमेरिका ने पाकिस्तानी मानव तस्कर की जानकारी देने पर 20 लाख डॉलर का इनाम किया घोषित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन. अमेरिका (America) ने बृहस्पतिवार को कथित मानव तस्कर आबिद अली खान (human trafficker abid ali khan) के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख डॉलर और उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की। अली खान पाकिस्तानी नागरिक है।

गृह विभाग ने कहा कि अली खान पाकिस्तान से तस्करी का नेटवर्क चलाता है और वह बिना वैध दस्तावेज वाले लोगों से पैसे लेकर उन्हें मध्य पूर्व और दक्षिण-पश्चिम एशिया के रास्ते अमेरिका में प्रवेश कराता है।

विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अली खान पाकिस्तान से विभिन्न देशों के रास्ते अमेरिका में लोगों को अवैध तरीके से प्रवेश कराने के अलावा विदेशी नागरिकों को यात्रा के लिए फर्जी दस्तावेज भी उपलब्ध कराता है।

इसके मुताबिक, 10 लाख डॉलर का पहला इनाम अली खान की गिरफ्तारी या उसके बारे में पुख्ता सूचना देने के लिए तय किया गया है जबकि 10 लाख डॉलर का दूसरा इनाम अली खान के मानव तस्करी नेटवर्क को नष्ट करने वाली सूचना देने के लिए घोषित किया गया है। (एजेंसी)