विदेश

Published: Oct 10, 2020 12:03 AM IST

अमेरिका-भारत-बांग्लादेशअमेरिका के उप विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर जाएंगे 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन: अमेरिका (America) के उप विदेश मंत्री (Deputy Foreign Minister) स्टीफन बायगन अगले सप्ताह भारत (India) की यात्रा पर जाएंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और भारत-अमेरिका (India-America) मंच को संबोधित करेंगे।

शुक्रवार को यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार बायगन 12 से 14 अक्टूबर तक भारत में होंगे और इसके बाद बांग्लादेश (Bangladesh) की दो दिवसीय यात्रा पर जायेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार इस साल के अंत में प्रस्तावित अमेरिका-भारत ‘टू प्लस टू वार्ता’ से पहले भारत की बायगन की यात्रा, अमेरिका- भारत व्यापक वैश्विक सामरिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगी।

इसके साथ उनकी यात्रा इस बात पर भी केन्द्रित रहेगी कि दोनों देश मिलकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया में कैसे शांति, समृद्धि और सुरक्षा को आगे बढ़ा सकते हैं।” बायगन 14 से 16 अक्टूबर तक ढाका में होंगे जहां वह वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।