विदेश

Published: Dec 29, 2020 09:19 AM IST

कोरोना राहत राशिकोविड-19 राहत राशि को बढ़ाकर 2,000 डॉलर करने को मिली मंजूरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन. अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) की मांग के अनुरूप कोविड-19 (Covid-19) के असर से निपटने के लिए राहत राशि को बढ़ाकर 2,000 डॉलर (Covid-19 Relief Checks) किए जाने को मंजूरी दे दी है और इस संबंधी विधेयक को सीनेट में भेज दिया गया है।

प्रतिनिधि सभा ने 134 के मुकाबले 275 मतों से इस विधेयक को मंजूरी दी। प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों की संख्या ( Democratic-led US House) अधिक है, जबकि सीनेट में रिपब्लिकन सांसद अधिक हैं। इससे पहले, कोविड-19 राहत पैकेज में प्रति व्यक्ति 600 डॉलर दिए जाने का प्रावधान किया गया था। सीनेट के सदस्य मंगलवार को इस विधेयक पर चर्चा करेंगे।(एजेंसी)