विदेश

Published: Jul 10, 2021 09:26 AM IST

Video नेपाल में भारी बारिश के चलते सड़कें बनी तलाब, देखें वीडियो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo:ANI

काठमांडू: नेपाल (Nepal) में जारी भारी बारिश (Rain) के चलते काठमांडू (Kathmandu) में सड़कें तालाब में तब्दील होती नज़र आरही हैं। काठमांडू की मुख्या सड़कों पर जलजमाव के चलते लोगों को गाड़ियां चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार, भारी बारिश के कारण काठमांडू के कुछ हिस्सों में जलभराव के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। 

नेपाल में लगातार बारिश हो रही है। इससे पहले पिछले महीने में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। इसके चलते यहां कई लोगों की मौत भी हुई थी और कई लोग लापता हो गए थे। नेपाल में लगातार बारिश के चलते कई पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

जून महीने में भारी बारिश से सबसे बुरी तरह प्रभावित मध्य नेपाल के सिंधुपालचोक में मेलम्ची नदी में बाढ़ आ गई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश से न केवल लोगों की जान गई थी बल्कि सिंधुपालचोक में दो कंक्रीट पुल और पांच से छह सस्पेंशन पुल गिर गए थे जिसके बाद तेज़ी से राहत और बचावकार्य चलाया गया था।