विदेश

Published: Dec 25, 2020 09:21 AM IST

अफगान महिला हत्याअफगानिस्तान : महिला हिंसा के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाली कार्यकर्ता की हत्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक महिला अधिकार कार्यकर्ता की अज्ञात हमलावर ने बृहस्पतिवार को उत्तरी कपिसा प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियन ने बताया कि फ्रेस्ता कोहिस्तानी (Freshta Kohistani) की हत्या कपिसा के कोहिस्तान जिले में अज्ञात बंदूकधारी ने कर दी।

कोहिस्तानी के भाई भी इस हमले में घायल हो गए। कोहिस्तानी प्रांतीय परिषद की पूर्व सदस्य रही हैं और अफगानिस्तान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा (Woman rights activist) के खिलाफ सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलाती थीं और विरोध प्रदर्शनों का भी आयोजन करती थीं। यह हत्या ऐसे समय में हुई है जब आतंकवादी संगठन तालिबान और अफगान सरकार के बीच संघर्ष समाप्त करने व शांति समझौते पर पहुंचने के लिए कतर में बातचीत हो रही है लेकिन अफगानिस्तान में हिंसा का दौर जारी है। बृहस्पतिवार को हुए इस हमले की अभी तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट ने हाल में काबुल में हुए कई हमलों की जिम्मेदारी ली है। इन हमलों में शैक्षणिक संस्थानों पर हमले भी शामिल हैं, जिनमें 50 लोगों की मौत हुई है।(एजेंसी)