विदेश

Published: Oct 23, 2022 10:21 AM IST

Chinaचीन में शी जिनपिंग का दबदबा बरकरार, लगातार तीसरी बार बने राष्ट्रपति

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
फाइल फोटो

चीन: चीन(China)  में शी जिनपिंग (Xi Jinping) का दबदबा बरकरार है। वह लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति (President) बने हैं। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के 20वें अधिवेशन के समापन के ठीक बाद शी। जिनपिंग को एक बार फिर राष्ट्रपति चुन लिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें लगातार तीसरी बार पार्टी का महासचिव चुना गया है।

चीन में इस पद पर चुने जाने वाला नेता ही देश का राष्ट्रपति और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का कमांडर भी रहता है। अभी भी चीन में शी जिनपिंग का दबदबा बरकरार है। वह लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति बने हैं। फिलहाल चीन में शी जिनपिंग के राष्ट्रपति बने रहने से भारत पर क्या असर पड़ेगा? यह तो आने वाला समय ही तय करेगा। 

बता दें कि जिनपिंग के तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बनने के साथ ही पार्टी का तीन दशक पुराना नियम भी टूट गया है। दरअसल, चीन में 1980 के बाद सर्वोच्च पद पर 10 साल के कार्यकाल का नियम बनाया गया था। हालांकि, जिनपिंग को पांच और वर्षों तक सत्ता में रखने के लिए इस नियम को किनारे कर दिया गया। ऐसे में एक बार फिर जिनपिंग राष्ट्रपति चुन लिया गया।