बांग्लादेश में कुछ समय से #bycottindianproduct मुहिम चल रही है।

मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में भारत विरोधी भावना कोई नई बात नहीं है।

बांग्लादेश की राजनीति में भारत के कथित हस्तक्षेप को लेकर असहमति 1990 के दशक से देखी जा रही है।

बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का मानना है कि भारत के हस्तक्षेप की वजह से शेख हसीना इस बार पीएम बनी हैं।

बीएनपी काफी समय से भारत का विरोध कर रही है, बीएनपी का झुकाव चीन की तरफ रहा है।

बीएनपी पर मालदीव में भारत को लेकर हुए विरोध का असर साफ़ दिख रहा है।

बीएनपी को लगता है की भारत के खिलाफ जनता को भड़का कर पार्टी को चुनावी फायदा मिलेगा।

बीएनपी की कोशिश का असर भी हुआ है बांग्लादेश में भारत विरोधी घटना ते जी बढ़ रही है।

भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की बात पर शेख हसीना ने विपक्ष को जमकर फटकार लगाई है।

शेख हसीना ने विपक्षियों को अपनी पत्नी की साड़ी जलाने की चुनौती दी है।

शेख हसीना ने ये सवाल भी किया है अपने खाने के उत्पादों का बहिष्कार कैसे करोगे वो भी भारत से ही आयात होता है।

शेख हसीना ने कहा बांग्लादेश में भारतीय साड़ी पहनने की परंपरा है और विपक्षी नेताओं की पत्नियां भी उससे अछूती नहीं हैं।