IPL 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 22 मार्च से दुनिया के सबसे बड़े टी-20 लीग की शुरूआत होने वाली है। 

टूर्नामेंट को देखते हुए सभी टीमें जोरो-शोरों से तैयारी कर रही हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने चोट की वजह से IPL 2023 सीजन नहीं खेला था।

ऐसे खिलाड़ी अब IPL 2024 सीजन में इंजरी को पछाड़ मैदान पर मैदान पर वापसी करेंगे। तो आइए जानते है उनके बारे में। 

अपने भयंकर एक्सीडेंट की वजह से IPL 2023 से दूर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्ट में सबसे आगे है। 

ऋषभ पंत

14 महीनों के लंबी रिहैबिलिटेशन के बाद यह विकेटकीपर मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। आईपीएल 2024 में पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे। 

ऋषभ पंत

पीठ की चोट के कारण मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी IPL 2023 से बाहर रहे थे। हालांकि, स्टार भारतीय तेज गेंदबाज भारत के लिए एशिया 2023 तक फिट हो गए और तब से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। 

जसप्रीत बुमराह

हाल ही में इंग्लैंड के साथ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में बुमराह ने खेले चार टेस्ट मैचों में 16.89 की औसत से 19 विकेट लिए। यही वजह है कि आईपीएल 2024 में उनकी वापसी से मुंबई की गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत नजर आ रही है।

जसप्रीत बुमराह

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोट के बाद IPL 2024 में वापसी करने जा रहे हैं। पीठ में इंजरी के कारण यह भारतीय क्रिकेटर IPL 2023 का हिस्सा नहीं बन सके था।

श्रेयस अय्यर

वहीं, हाल ही में खत्म हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों में टीम इंडिया से बाहर रहे अय्यर को BCCI ने सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया। अब  अय्यर के पास अच्छा प्रदर्शन कर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में वापसी करने का मौका होगा।

श्रेयस अय्यर