अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन में जॉम्बी ड्रग (Zombie Drug) की तबाही मची है जो हाथ और पैरों में घाव की तरह दिखता है और इंसान इसमें जॉम्बी की तरह हरकतें करने लगता है।

जायलेजिन ड्रग को जॉम्बी ड्रग कहते हैं जिसका ज्यादा इस्तेमाल करने से इंसान में 20 से 30 मिनट बाद असर दिखने लगता है और वह एक ही पोजिशन में घंटों नशे में रहता है जिससे उसके शरीर में घाव बनने लगता है।

इस ड्रग को लेने से सांस लेने में तकलीफ, ब्लड प्रेशर का गिर जाना, हार्ट रेट का कम होना, शरीर पर घाव होना जैसे लक्षण देखने के लिए मिलते है।

नशीले ड्रग का कारोबार करने वाले जॉम्बी ड्रग को दूसरे नशीले पदार्थों जैसे कोकीन, हेरोईन में मिलाते हैं इससे उनके नशीले पदार्थ की मात्रा बढ़ती है।

CDC के मुताबिक इस तरह के ड्रग ओवरडोज के मामलों में मरीजों को Naloxone नाम की दवा दी जाती है. यह नशीले पदार्थों के असर को कम करने का काम करती है