Village
File photo

Loading

पवनी (सं). तहसील के खापरी (रेह.) गांव का तत्काल पुनर्वास किया जाए, ऐसी मांग पवनी भाजपा तहसील शहर कार्यकारिणी की ओर से विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस को भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से किया गया है. गोसेखुर्द जलाशय से पानी छोड़ने की वजह से नदी तट पर स्थित गांवों में भारी तबाही हुई. मध्यप्रदेश के आए पानी की वजह से बहुत से गांवों को बाढ़ की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

बाढ़ प्रभावितों को तुरंत मदद दिए जाने की मांग ज्ञापन के माध्य्म से की गई है. इतना ही नहीं बाढ़ के कारण जिन गांवों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है, उनका पुनर्वास किए जाने की जोरदार मांग की गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में पवनी भाजपा शहर अमोल तलवारे, नगर विकास मोर्चा के अध्यक्ष विलास काटेखाटे, मच्छिंद्र हटवार, दत्तु मुनरतीवार, सोनू कोरेगांव आदि के हस्ताक्षर हैं. इस ज्ञापन के माध्यम से यह भी अपील की गई है कि बाढ़ की वजह से जिनके घर गांव के नीचे चले गए हैं, जिनको भारी नुकसान सहन करना पड़ा है. उनके पुनर्वास के मुद्दे को भी इस ज्ञापन में प्रखरता से उठाया गया है.