Corona Death
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव केस कम होते जा रहे हैं। लेकिन मृतकों की बढ़ती संख्या अभी भी एक बड़ी चिंता है। इसके अलावा आज रिकवरी रेट में कमी देखी गई। पिछले 24 घंटे में यहां 54 हजार 022 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 898 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। ऐसा ही हाल राजधानी मुंबई और उपराजधानी नागपुर का है। यहां भी कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में इन दो शहरों में 150 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 54 हजार 022 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 898 कोरोना मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया। राज्य में आज मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं आज राज्य में रिकवरी रेट गिर गया। पिछले 24 घंटे में राज्य में 37 हजार 386 लोग कोरोना से उबरे हैं।

    Maharashtra Corona Update (1) उधर मुंबई में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 039 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 71 मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। लेकिन अच्छी बात यह है कि शहर में आज 4 हजार 052 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो गए, जिसके बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

    Mumbai Corona Update

    नागपुर की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 79 कोरोना मरीजों ने अपना दम तोड़ा है, जबकि 4 हजार 306 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में 6 हजार 526 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं।

    Nagpur Corona Update

    देश में बीते 24 घंटों में कुल 4,14554 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 3927 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि बीते बुधवार को 4,12,784 लोग संक्रमित पाए गए थे।

    उल्लेखनीय है कि देश में सबसे कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक है। पिछले 24 घंटे में  कर्नाटक में 49,058 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह केरल (42,464), तमिलनाडु (24,898), पश्चिम बंगाल (18,431), ओडिशा (10,521), पंजाब (8,874), उत्तराखंड (8,517), असम (4,936), जम्‍मू-कश्‍मीर (4,926), हिमाचल प्रदेश (3,942), गोवा (3,869) और मेघालय (347)।