Pornography Case Updates : Mumbai Crime Branch issues Look Out Circular against absconding accused in a pornography case Yash Thakur and Pradeep Bakshi, an aide of Raj Kundra
File

    Loading

    मुंबई: पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Actress Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट ने सोमवार को ज़मानत दे दी है। इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की मामले में आगे की जांच जारी है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने फरार आरोपी यश ठाकुर (Yash Thakur) उर्फ अरविंद श्रीवास्तव और राज कुंद्रा के सहयोगी प्रदीप बख्शी (Pradeep Bakshi) के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (Look Out Circular)  जारी कर दिया है।     

    बता दें कि, राज कुंद्रा को मुंबई के एक कोर्ट ने सोमवार को 50,000 रुपये के मुचलके पर सोमवार को जमानत दी थी। राज कुंद्रा आज जेल से बाहर आ सकते हैं। राज कुंद्रा ने शनिवार को कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी और दावा किया था कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है। साथ ही कहा कि मामले में दाखिल पूरक आरोप पत्र में कोई सबूत नहीं है जो कथित अश्लील फिल्म बनाने में उनकी प्रत्यक्ष संलिप्तता को साबित करे।

    वहीं मामले में जारी मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस को राज कुंद्रा के मोबाइल, लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क से कथित तौर पर 119 अश्लील वीडियो मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह इन वीडियो को 9 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बना रहे थे।

    राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी बनाने के मामले में 19 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया गया था। मुंबई पुलिस ने दावा था कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं जो उनके गुनाह को साबित करने के लिए काफी है। इस मामले की जांच के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच को राज के लैपटॉप से कई अश्लील और एडल्ट मूवीज मिली थी। अधिकारियों को जांच के दौरान यह भी पता चला था कि, राज कुंद्रा ने अपने आईफोन से अपना आई क्लाउड अकाउंट डिलीट कर दिया था।  हालांकि बाद में क्राइम ब्रांच ने आई क्लाउड अकाउंट को रिट्रीव कर लिया था।